President of the National Conference and former Chief Minister of Jammu and Kashmir Farooq Abdullah held a meeting with the group of Guptars on Thursday, PDP chief Mehbooba Mufti also attended the meeting. After this meeting, Farooq Abdullah said that political parties have formalized the alliance, Farooq Abdullah said that the objective of the 'People's Alliance for Guptkar Declaration' is to restore the constitutional status of Jammu and Kashmir, before August 5 last year .
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने गुरुवार को गुपकार समूह के साथ बैठक की, बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं. इस बैठक के बाद फारुक अब्दुल्ला ने बताया कि राजनीतिक दलों ने गठबंधन को औपचारिक रूप दिया है,फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन’ का उद्देश्य जम्मू कश्मीर का वह संवैधानिक दर्जा बहाल करना है, जो पिछले साल पांच अगस्त से पहले तक था.,
#JammuKashmir #Article370 #FarooqAbdullah